prasad for navratra
नवरात्री में माता के चढ़ाये ये नौ प्रसाद नमस्कार दोस्तों आपके माता पिता,गुरुदेव,भगवन और इष्ट देव सभी को मेरा प्रणाम मां दुर्गा का शुभ पर्व नवरात्रि आरंभ होने वाला है। इस वर्ष कोरोना से परेशान होने के कारण माँ भगवती के भक्त घर से ही कोरोना रूपी असुर का अंत करने के लिए मां से प्रार्थना करेंगे और माता की आराधना करेंगे .. इस वीडियो में हम आपको बताएँगे कि नौ दिनों तक मां भगवती को प्रसन्न करने के लिए किन चीजों का प्रसाद चढ़ाये जिससे आपको व्रत का सम्पूर्ण फल प्राप्त हो सके.. नवरात्री में ऐसे चढ़ाये माता के प्रसाद 1. प्रथम नवरात्रि के दिन मां के चरणों में गाय का शुद्ध घी अर्पित करने से आरोग्य का आशीर्वाद मिलता है। तथा शरीर निरोगी रहता है। 2. दूसरे नवरात्रि के दिन मां को शक्कर का भोग लगाएं व घर में सभी सदस्यों को दें। इससे आयु वृद्धि होती है। 3. तृतीय नवरात्रि के दिन दूध या दूध से बनी मिठाई खीर का भोग माँ को लगाकर ब्राह्मण को दान करें। इससे दुखों की मुक्ति होकर परम आनंद की प्राप्ति होती है। यह भी जाने : नवरात्री...